Lucknow: बुर्के को लेकर सरेराह बवाल, युवती को धमकाकर बुर्का उतरवाने की कोशिश; दो गिरफ्तार…Video 

 


लखनऊ, यूपी।
लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में आईआईएम रोड पर गोमती नदी किनारे गुरुवार दोपहर एक शर्मनाक घटना सामने आई। बाइक पर जा रहे एक युवक और बुर्का पहनी युवती को दो दबंगों ने घेर लिया और बुर्का पहनने पर आपत्ति जताते हुए युवती को सरेराह धमकाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर एक युवक अपनी बाइक पर एक युवती को पीछे बैठाकर आईआईएम रोड से गुजर रहा था। युवती ने बुर्का पहना हुआ था, जबकि युवक की बाइक के हैंडल पर भगवा झंडा लिपटा हुआ था। तभी काकोरी के हाता रहीम बासित का रहने वाला हयात और काजी गढ़ी का एजाज नाम के दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने युवती पर बुर्का उतारने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और विरोध करने पर उससे अभद्रता की।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दबंग युवक भीड़ के बीच युवती को धमकाते हुए कह रहे हैं, “मूड अच्छा है, वरना अंजाम दिखा देते।” इस घटना से डरे हुए युवक ने आनन-फानन में युवती को एक बैटरी रिक्शा में बैठाया और उसे वहां से रवाना कर दिया। इसके बाद युवक भी मौके से चला गया और उसने पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई।
हालांकि, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में दिख रही बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपित युवकों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दुबग्गा थाने के जेहटा चौकी प्रभारी शिव सिंह के मुताबिक, दोनों आरोपितों हयात और एजाज को शांति भंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। यह घटना लखनऊ में महिला सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों पर दबंगई के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ाती है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर का बीच सड़क हाई-वोल्टेज ड्रामा, युवक को कुचला, पुलिस ने पकड़ा तो जमकर की अभद्रता 

यह भी पढ़ें : 55 साल के फूफा से चल रहे थे ‘नाजायज़ रिश्ते’, शादी के 45वें दिन ही पति की करा दी हत्या, 25 साल की पत्नी गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!