लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
राजधानी लखनऊ में “थूक जिहाद” का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। गोमती नगर इलाके में कई वर्षों से घरों में दूध बांट रहे एक युवक का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद उसकी घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ है। आरोपी मोहम्मद शरीफ, जो खुद को पप्पू बताकर दूध बेच रहा था, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
गोमती नगर के विनय खंड में रहने वाले लव शुक्ला ने बताया कि मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू उनके और मोहल्ले के कई अन्य घरों में सालों से दूध की सप्लाई कर रहा था। शरीफ मल्हौर का रहने वाला है। शनिवार सुबह जब लव शुक्ला अपने घर के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे थे, तो उन्हें जो कुछ दिखा उसने उनके होश उड़ा दिए। फुटेज में मोहम्मद शरीफ दूध के बर्तन में थूकता हुआ और फूंक मारता हुआ साफ नजर आ रहा था।
लव शुक्ला के अनुसार, यह दूषित दूध हर दिन दिया जा रहा था। उन्होंने तत्काल गोमती नगर थाने में शरीफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि आरोपी घर की घंटी बजाता है और जब तक कोई गेट खोलकर बाहर आता है, तब तक वह दूध में थूक चुका होता है और फूंक मार देता है।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने जताया विरोध, ‘थूक जिहाद’ के नारे
इस घटना के सामने आने के बाद जिन घरों में यह युवक दूध दे रहा था, वे सभी खुद को ठगा हुआ और भयभीत महसूस कर रहे हैं। शनिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गोमती नगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “गोमती नगर में एक ब्राह्मण परिवार के घर में सालों से दूध देने वाला पप्पू का असली नाम मोहम्मद शरीफ है। दूध छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का सबसे जरूरी आहार है। वह इसे ही दूषित करके बेचता है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह पहले कुछ पढ़ता है, फिर दूध में फूंक मारने के साथ थूक भी देता है। ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है।”
शिशिर चतुर्वेदी ने मांग की कि ऐसे अपराधी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया जाए। थाने के बाहर शिशिर चतुर्वेदी और उनके समर्थकों ने ‘थूक जिहाद बंद करो’ के नारे भी लगाए।

पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहनता से जांच में जुटी हुई है। यह घटना समाज में एक नई बहस छेड़ सकती है और लोगों के बीच विश्वास के संकट को गहरा सकती है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: 18 साल तक सड़कों पर दौड़ता रहा अनफिट वाहन, अभियानों के नाम पर खानापूर्ति करते रहें जिम्मेदार
यह भी पढ़ें : Lucknow: CM योगी ने आम महोत्सव का किया भव्य आगाज़, 800 किस्मों के साथ पूरी दुनिया में फैलेगी यूपी के आम की मिठास

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
807