Barabanki: कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन ने किया था आयोजन

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी के शुक्लाई स्थित एक निजी इंटर कॉलेज में आज शनिवार 5 जुलाई, 2025 को यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस टेस्ट में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रहे 24 बालक और बालिका खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बेल्ट टेस्ट लेने के लिए बाराबंकी ताइक्वांडो मार्शल आर्ट के सचिव और नेशनल रेफरी जितेंद्र मौर्य स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के तकनीक ज्ञान और शारीरिक फिटनेस का बारीकी से मूल्यांकन किया।
विभिन्न बेल्ट श्रेणियों में खिलाड़ियों का प्रदर्शन:
  • व्हाइट से येलो बेल्ट: इस श्रेणी में शामिल 20 खिलाड़ियों ने ताएगुक (Taegeuk 1), पंच और किक्स में अपना कौशल दिखाया। इनमें स्वास्तिक मिश्रा, अब्दुल समद, अंश वर्मा, सक्षम वर्मा, आर्यन यादव, कृष्णा वर्मा, आदर्श वर्मा, आदित्य यादव, आयुष वर्मा, आयुष पटेल, अबूबकर इस्लाम, अयांश वर्मा, अनन्या वर्मा (प्रथम), अनन्या वर्मा (द्वितीय), अनन्या वर्मा (तृतीय), अराध्या जायसवाल, आराध्या वर्मा, शिक्षा वर्मा और सोनाक्षी गुप्ता शामिल थे।
  • येलो से ग्रीन बेल्ट: लक्ष्य मौर्य, अबू उजैर इस्लाम और अमित विक्रम ने इस श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हाथों से खपरैल तोड़े, जो उनकी बढ़ी हुई शक्ति और तकनीक को दर्शाता है।
  • ब्लू वन से रेड बेल्ट: प्राची रावत ने ताएगुक-6 (Taegeuk-6) पूमसे का शानदार प्रदर्शन किया और सफलतापूर्वक खपरैलों को तोड़कर अपनी दक्षता साबित की।
इस अवसर पर मौजूद प्रशिक्षक नितेश सिंह ने बताया कि विद्यालय में करीब एक वर्ष से 60 छात्र ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधक डी.के. वर्मा ने सभी सफल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इंटरनेशनल खिलाड़ी व प्रशिक्षक जयशंकर गुप्ता ने भी सभी सफल खिलाड़ियों को बधाई दी। इस दौरान स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अर्पिता वर्मा और स्पोर्ट्स शिक्षक अवंतिका भी उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : शादी से चंद घंटे पहले ‘दूल्हे’ की मौत: कालेज की दीवार तोड़ पलटी तेज़ रफ़्तार बोलेरो कार, दूल्हा समेत 5 की मौत, 5 गंभीर घायल

यह भी पढ़ें : Barabanki: शराब के ठेके पर जमकर हुई ‘बोतलबाजी’, दो शराबी गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!