Barabanki: नहाते समय विषैले जीव के काटने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, दर्दनाक घटना से परिवार में पसरा मातम

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में आज 5 जुलाई, 2025 को एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां नहाते समय किसी विषैले जीव के काटने से मोहम्मद रिजवान के 7 वर्षीय पुत्र आमिर की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना ररिया गांव में हुई, जिससे पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब मासूम आमिर नहा रहा था। इसी दौरान उसे किसी जहरीले जीव ने काट लिया। काटने के तुरंत बाद बच्चे को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। परिजनों को जैसे ही इस अनहोनी की जानकारी मिली, वे बिना किसी देरी के अपने निजी वाहन से उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचे।
हालांकि, अस्पताल में आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अवधेश कुमार कौशल ने बच्चे की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर कौशल ने बताया कि फिलहाल यह पुष्टि नहीं की जा सकती कि बच्चे को किस विषैले जीव ने काटा था। उन्होंने कहा कि किस जीव ने काटा है, इसकी सटीक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मिल पाएगी।
इस दुखद घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और आगे की जांच प्रक्रिया जारी है। बच्चे की अचानक और अप्रत्याशित मौत से परिवार गहरे सदमे में है, और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
रिपोर्ट – हरीश कुमार 

यह भी पढ़ें : धर्मनगरी में देह व्यापार का घिनौना खेल! ‘फिक्स सैलरी’ जॉब के नाम पर घरेलू युवतियों को बनाया ‘सेक्स वर्कर’, होटल मालिक समेत कई नामी लोग घेरे में

यह भी पढ़ें : UP News: तमंचे की नोक पर अपहरण कर सिपाही ने चलती कार में 11वीं की छात्रा से किया रेप, निलंबित

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!