बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मिठवारा गांव के पास आज एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मोहम्मद सुल्तान (60) और मोहम्मद जफर (40) के रूप में हुई है, जो दोनों सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के मितौरा गांव के निवासी हैं।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब मोहम्मद सुल्तान और मोहम्मद जफर अपनी बाइक से फतेहपुर में किसी काम से जा रहे थे। मिठवारा गांव के पास सामने से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि मोहम्मद जफर के दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया।
इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के महत्व को रेखांकित किया है। वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – हरीश कुमार
यह भी पढ़ें : पति ज़िन्दा फिर भी 60,000 महिलाएं ले रही थीं ‘विधवा पेंशन’ का लाभ, सरकारी सर्वे में खुलासा
यह भी पढ़ें : Barabanki: 18 साल तक सड़कों पर दौड़ता रहा अनफिट वाहन, अभियानों के नाम पर खानापूर्ति करते रहें जिम्मेदार

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
239