Barabanki: सरकारी नाले पर कब्जा कर दबंगों ने बना डाली पक्की दीवार, शिकायत के बाद भी हरकत में नहीं आए जिम्मेदार

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
नवाबगंज तहसील क्षेत्र के सराय अकबराबाद गांव में सरकारी नाले की जमीन पर कुछ दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। यह नाला कई वर्षों से गांव और माइनर के अतिरिक्त पानी की निकासी का एकमात्र स्रोत रहा है, जो सीधे रेठ नदी में गिरता है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, और अब वे केवल जांच का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ रहे हैं।
यह मामला बाराबंकी-सतरिख मार्ग पर सतरिख थाने से लगभग 500 मीटर पहले स्थित सराय अकबराबाद गांव का है। ग्रामीणों के अनुसार, यह नाला कई दशकों से मौजूद है और ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत इसकी नियमित सफाई भी कराई जाती रही है। हालांकि, कुछ भू-माफियाओं ने इस नाले की जमीन पर पक्की दीवार बनाकर उसे अपनी निजी संपत्ति में शामिल कर लिया है।
सराय अकबराबाद के किसान रामसिंह, महिपाल रावत, कमलेश यादव, फूलचंद यादव और रामगोपाल गौतम ने बताया कि यह नाला उनकी फसलों और गांव को जलभराव से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उनका डर है कि अगर यह नाला पूरी तरह बंद हो गया, तो बरसात का पानी गांव में घुसकर भारी तबाही मचाएगा और माइनर का अतिरिक्त पानी भी फसलों को नुकसान पहुंचाएगा।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जब नाले की जमीन पर अवैध निर्माण शुरू हुआ था, तब उन्होंने लेखपाल महेंद्र कुमार को इसकी सूचना दी थी। लेकिन, लेखपाल ने मौके पर जाकर जांच करना भी उचित नहीं समझा। इस लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि दबंगों ने बेखौफ होकर निर्माण पूरा कर लिया। अब, जब मामला गंभीर हो चुका है, तो अधिकारी केवल “जांच कराएंगे” का रटा-रटाया डायलॉग बोलकर अपनी जिम्मेदारी से बचते दिख रहे हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने और नाले को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में होने वाले किसी भी बड़े नुकसान से बचा जा सके। क्या प्रशासन ग्रामीणों की गुहार सुनेगा और इस अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा?
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: 18 साल तक सड़कों पर दौड़ता रहा अनफिट वाहन, अभियानों के नाम पर खानापूर्ति करते रहें जिम्मेदार

यह भी पढ़ें : शादी से चंद घंटे पहले ‘दूल्हे’ की मौत: कालेज की दीवार तोड़ पलटी तेज़ रफ़्तार बोलेरो कार, दूल्हा समेत 5 की मौत, 5 गंभीर घायल

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!