बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी में नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर ने गुरुवार को सड़क पर जमकर हंगामा किया, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पोखरा के पास हुई जब ड्राइवर ने पैदल जा रहे 24 वर्षीय सोनू मौर्या (पुत्र भगोले मौर्या) को जोरदार टक्कर मार दी। सोनू के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और उसे सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार होने लगा। हालांकि, पोखरा के स्थानीय निवासियों ने हिम्मत दिखाते हुए लगभग 6 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और उसे हैदरगढ़ कस्बे में जाकर धर दबोचा।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नशे में धुत ड्राइवर ने पुलिस के सामने भी हंगामा जारी रखा और उनके साथ अभद्रता की। काफी मशक्कत के बाद कोतवाली पुलिस ड्राइवर को ट्रक सहित अपनी हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
यह भी पढ़ें : UP News: AI से कॉलेज छात्रा की अश्लील तस्वीरें बनाकर गैंगरेप, ब्लैकमेल कर वसूले 2 लाख; एक दरिंदा गिरफ्तार, 5 फरार!
यह भी पढ़ें : Barabanki: 1 घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा घायल, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची 108 एंबुलेंस, बाइक पर ले जाना पड़ा अस्पताल

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
523