बाराबंकी, यूपी।
आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज (5 जुलाई, 2025) बाराबंकी के रामसनेहीघाट और हैदरगढ़ क्षेत्रों में बड़ी छापेमारी की। इस दौरान लगभग 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और 200 किलोग्राम महुआ लहन नष्ट किया गया। विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 (हैदरगढ़) राजेश कुमार तिवारी और क्षेत्र 2 (रामसनेहीघाट) लक्ष्मी चंद्र पाल के साथ स्थानीय पुलिस बल ने असंद्रा थाना क्षेत्र के दुनौली, अकबरपुर और पजावां गांवों में सुबह-सुबह दबिश दी।
इस अभियान के दौरान, टीम ने अवैध शराब के निर्माण स्थलों पर छापा मारा और भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन जब्त किया। ग्रामीणों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, उनसे अपील की गई कि वे अपने आसपास अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री से संबंधित किसी भी जानकारी को विभाग के साथ साझा करें।
यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग के चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसना और जनता को इसके हानिकारक प्रभावों से बचाना है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
419