बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
राजकीय जिला पुस्तकालय को एक मॉडल लाइब्रेरी के रूप में विकसित करने की दिशा में एमएलसी और जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। अब इस पुस्तकालय को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी, जिससे यहां अध्ययन करने वाले हजारों छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा।
एमएलसी अवनीश सिंह पटेल के अनुरोध पर, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के तहत जिला पुस्तकालय में 10 केवीए का हाइब्रिड ऑफ-ग्रिड सोलर प्रोजेक्ट स्थापित करेगा। इस पहल से न केवल छात्रों को लगातार और स्वच्छ ऊर्जा मिलेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय हजारों विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण अध्ययन केंद्र है, जो सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है। छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल पहले ही अपनी विधायक निधि से यहां एयर कंडीशनर, इंटरनेट सुविधा, कंप्यूटर और प्रिंटर जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं करा चुके हैं।
अवनीश सिंह पटेल ने बताया कि 10 केवीए का हाइब्रिड ऑफ-ग्रिड सोलर प्रोजेक्ट स्थापित होने से अध्ययनरत विद्यार्थियों को बिजली की कोई कमी नहीं होगी। यह सुविधा हजारों छात्रों के ज्ञानवर्धन के इस केंद्र की उपयोगिता को और भी मजबूत करेगी। उन्होंने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का धन्यवाद ज्ञापित किया है, जिसने उनके अनुरोध पर इस परियोजना को सहमति दी है। एमएलसी पटेल ने बताया कि यह सोलर प्रोजेक्ट इसी महीने स्थापित हो जाएगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : UP News: AI से कॉलेज छात्रा की अश्लील तस्वीरें बनाकर गैंगरेप, ब्लैकमेल कर वसूले 2 लाख; एक दरिंदा गिरफ्तार, 5 फरार!

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
747