बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जनपद बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाने की बेलहरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर के बाद घायल व्यक्ति करीब एक घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा, क्योंकि 108 एंबुलेंस को सूचना दिए जाने के बावजूद वह घटनास्थल पर नहीं पहुंची।
यह घटना आज शनिवार को उस समय हुई जब घघसी निवासी अशोक वर्मा (उम्र अज्ञात) किसी निजी कार्य से फतेहपुर की दिशा में जा रहे थे। बेलहरा डाकखाने के समीप, फतेहपुर की ओर से आ रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अशोक वर्मा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
हादसे के तत्काल बाद मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस सेवा और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि एंबुलेंस को बुलाए जाने के लगभग एक घंटे बाद भी वह घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इस दौरान घायल अशोक वर्मा दर्द से कराहते हुए सड़क पर ही पड़े रहे, जिससे स्थानीय लोगों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की घोर लापरवाही को लेकर भारी रोष देखा गया।
पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। एंबुलेंस के नहीं पहुंचने और घायल की गंभीर हालत को देखते हुए, पुलिस ने बिना समय गंवाए घायल अशोक वर्मा को एक निजी मोटरसाइकिल की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) फतेहपुर भेजा। जहां उनका उपचार जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और उनकी तत्परता पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट – नीरज निगम
यह भी पढ़ें : UP News: AI से कॉलेज छात्रा की अश्लील तस्वीरें बनाकर गैंगरेप, ब्लैकमेल कर वसूले 2 लाख; एक दरिंदा गिरफ्तार, 5 फरार!

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
618