हरिद्वार, उत्तराखंड।
देवभूमि हरिद्वार के सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रैंड होटल में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में चार युवतियों और तीन पुरुषों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद इस घिनौने धंधे से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक, नितिन नाम के युवक ने पुलिस को बताया कि वे लड़कियों को 30,000 रुपये मासिक वेतन का लालच देकर इस दलदल में खींचते थे। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ये युवतियां सामान्य घरेलू पृष्ठभूमि से थीं, जिन्हें नौकरी का झांसा देकर ‘सेक्स वर्कर’ का काम करवाया जा रहा था। यह एक गंभीर सामाजिक समस्या की ओर इशारा करता है, जहां आर्थिक तंगी या बेहतर जीवन की चाहत में मासूम लड़कियां ऐसे आपराधिक गिरोहों का शिकार बन रही हैं।
शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इस रैकेट में होटल मालिक समेत कई नामी और प्रभावशाली लोग संलिप्त थे। यह दिखाता है कि कैसे समाज के कुछ तथाकथित संभ्रांत लोग भी ऐसे अनैतिक और आपराधिक कृत्यों में शामिल होकर अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं। पकड़ी गई युवतियां पश्चिमी उत्तर प्रदेश (वेस्ट यूपी) की निवासी बताई जा रही हैं।
पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। इस जांच से पूरे नेटवर्क का खुलासा होने और इसमें शामिल सभी बड़े चेहरों को बेनकाब करने की उम्मीद है।
यह घटना हरिद्वार जैसे पवित्र शहर की छवि को धूमिल करती है और स्थानीय प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐसे रैकेटों को जड़ से खत्म करने और मासूमों को इस तरह के शोषण से बचाने के लिए कठोर कदम उठाना बेहद जरूरी है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : UP News: तमंचे की नोक पर अपहरण कर सिपाही ने चलती कार में 11वीं की छात्रा से किया रेप, निलंबित
यह भी पढ़ें : UP News: AI से कॉलेज छात्रा की अश्लील तस्वीरें बनाकर गैंगरेप, ब्लैकमेल कर वसूले 2 लाख; एक दरिंदा गिरफ्तार, 5 फरार!

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,017