बाराबंकी, यूपी।
नगर पंचायत बेलहरा में पिछले एक साल से चल रहा अधिशासी अधिकारी (ईओ) का इंतजार खत्म हो गया है। शासन ने सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में तैनात रहे राजेश चौधरी को बेलहरा का नया स्थायी अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों में विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जगी है।
उल्लेखनीय है कि बेलहरा में अधिशासी अधिकारी का पद पिछले एक वर्ष से रिक्त था। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर नगर पंचायत सिद्धौर के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी को यहाँ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। दोहरी जिम्मेदारी और समय की कमी के चलते श्री त्रिपाठी के लिए दोनों नगर पंचायतों के कार्यों को सुचारू रूप से देखना चुनौतीपूर्ण था, जिससे कई स्थानीय समस्याएं और विकास कार्य लंबित हो रहे थे।
स्थानीय जरूरतों और विकास योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से शासन ने यह स्थायी नियुक्ति की है। माना जा रहा है कि नए और स्थायी अधिकारी की तैनाती से योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं को जमीनी स्तर पर बेहतर ढंग से लागू किया जा सकेगा।
नए अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति का स्थानीय भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने स्वागत किया है। भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य एवं बेलहरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सोनी, सभासद सुभाष जायसवाल और सरबजीत सिंह समेत कई अन्य लोगों ने राजेश चौधरी को बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्री चौधरी के नेतृत्व में नगर पंचायत बेलहरा में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक प्रभावी ढंग से पहुंचेगा।
रिपोर्ट – नीरज निगम
यह भी पढ़ें : दिल दहला देने वाली घटना: छात्रा को फर्श पर पटककर 10 मिनट तक गला काटता रहा युवक, मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे लोग…Video

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
187