बाराबंकी, यूपी।
जिले में उर्वरकों की उपलब्धता, निर्धारित दरों पर बिक्री और टैगिंग की जांच के लिए आज, 3 जुलाई 2025 को कृषि विभाग की टीमों ने अलग अलग तहसीलों के 26 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी कर जांच की। इस दौरान कई प्रतिष्ठान बंद पाए गए, जबकि कुछ में अनियमितताएं मिलने पर सभी को नोटिस जारी किए गए।
जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने तहसील फतेहपुर के फतेहपुर, मिठवारा, बेलहरा और छेदा सहित कुल 14 उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेसर्स लक्ष्मी खाद भण्डार और आंचल खाद भण्डार मिठवारा, मेसर्स वर्मा खाद भण्डार छेदा, चौधरी खाद भण्डार खेरिया, तथा सीताराम ट्रेडर्स बेलहरा के प्रतिष्ठान बंद मिले। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसके अतिरिक्त, साधन सहकारी समिति बसारा उप केंद्र के निरीक्षण में मौके पर आंकिक दिनेश कुमार द्वारा सुनील कुमार (टांड़पुरवा) को 25 बोरी यूरिया ट्रैक्टर पर लदवाई जा रही थी, जिसके संबंध में बताया गया कि उर्वरक चेक पर दी जा रही है। पीओएस मशीन के बिना बिक्री किए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, बाराबंकी को अवगत कराया गया है।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बाराबंकी द्वारा तहसील हैदरगढ़ में 4 उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया गया। मेसर्स शुक्ला कृषि सेवा केंद्र हैदरगढ़ द्वारा कोई अभिलेख उपलब्ध न कराए जाने पर उन्हें भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
वहीं, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए/उर्वरक निरीक्षक प्रीतम सिंह ने तहसील रामनगर में कुल 8 उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेसर्स दीक्षित खाद भण्डार रामनगर, वर्मा एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस हसनापुर मोड़, वर्मा बीज भण्डार हसनापुर मोड़, तथा किसान खाद भण्डार बिन्दौरा के प्रतिष्ठान बंद पाए गए, जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।
समस्त उर्वरक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर रेट/स्टॉक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें और किसानों को पीओएस मशीन से निर्धारित दर पर बिना किसी टैगिंग के उर्वरक उपलब्ध कराएं।
जिले में सहकारी समितियों में सचिवों की कमी और एक सचिव के पास कई समितियों का चार्ज होने के कारण जिलाधिकारी ने सभी सचिवों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार समिति खोलने और उर्वरक बिक्री करने के निर्देश दिए हैं, जिसका उल्लेख सभी समितियों पर स्पष्ट रूप से सचिव द्वारा चस्पा किया जाएगा। कृषि विभाग ने बताया है कि जनपद में सभी समितियों पर उर्वरक उपलब्ध है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : बाराबंकी एक्सप्रेस की खबर का बड़ा असर: हाईवे सर्विस लेन के गड्ढे भरे, जलभराव की समस्या भी दूर, राहगीरों को मिली बड़ी राहत!

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
4,984