Barabanki: ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत पुलिस की बड़ी कामयाबी, सिर्फ 13 माह में नाबालिग से रेप के दोषी को उम्रकैद!

 


बाराबंकी, यूपी।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ (Operation Conviction) अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में बाराबंकी न्यायालय ने अजय गौतम नाम के अभियुक्त को आजीवन कारावास और ₹20,000 के अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह निर्णय पुलिस की प्रभावी पैरवी और समय पर साक्ष्य प्रस्तुत करने का परिणाम है, जिससे जनता का न्याय प्रणाली पर विश्वास और बढ़ा है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में, जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी, वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन, और उच्च गुणवत्ता वाली जांच पर विशेष जोर दिया जा रहा है। ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ कार्ययोजना के तहत, मॉनिटरिंग सेल में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी लगातार न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर रहे हैं, जिससे कम से कम समय में अधिकतम सजा सुनिश्चित की जा सके। यह विशेष रूप से महिला संबंधी और जघन्य, सनसनीखेज अपराधों में चिह्नित मामलों पर केंद्रित है।
नाबालिग से किया था जबरन दुष्कर्म:
यह मामला देवा थाना क्षेत्र में 21 मई 2024 को दर्ज किया गया था। वादी ने शिकायत की थी कि अजय गौतम (पुत्र रामखेलावन, निवासी पीढ़, देवा) ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस सूचना के आधार पर, देवा थाने में मुअसं-319/2024 धारा 376एबी आईपीसी और 5एम/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। तत्कालीन विवेचक ने पूरी जांच वैज्ञानिक तरीके से की और अभियुक्त के खिलाफ माननीय न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया।
न्यायालय का फैसला:
वादी के बयान, अभियोजन की तरफ से पेश गवाहों व सबूतों के आधार पर अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) कोर्ट नं-44, बाराबंकी ने अभियुक्त अजय गौतम को उपरोक्त धाराओं में दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनाई। इस कठोर सजा ने जनता के बीच पुलिस की कार्यप्रणाली और न्याय के प्रति उनके विश्वास को और मजबूत किया है।
पुलिस/अभियोजन टीम जिसने इस सफलता में योगदान दिया:
  • अभियोजन अधिकारी: योगेन्द्र सिंह, अजय सिंह, पुरूषोत्तम मिश्रा (एडीजे-44, बाराबंकी)
  • मॉनिटरिंग सेल: निरीक्षक विनोद कुमार यादव (प्रभारी), हेड कांस्टेबल अमर बहादुर सिंह, महिला कांस्टेबल प्रतिमा द्विवेदी, महिला कांस्टेबल अंशू द्विवेदी, कांस्टेबल आदर्श कुमार मिश्रा, कांस्टेबल नीरज कनौजिया
  • पैरोकार: हेड कांस्टेबल महेन्द्र वर्मा (देवा)
  • कोर्ट मोहर्रिर: हेड कांस्टेबल आलोक कुमार (कोर्ट नं-44)
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: अपर जिला जज की बेटी ने नेपाल में लहराया परचम, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो में गोल्ड और सिल्वर जीतकर बढाया जनपद का मान!

यह भी पढ़ें : नेपाल के छोड़े पानी ने मचाया हाहाकार, यूपी के इस जिले में सिर्फ 9 सेकेंड में नदी में समाया पक्का मकान, देखें वीडियो!

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!