बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
धान की रोपाई के लिए नहर के पानी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग फावड़े के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले सीएचसी बड़ागाँव में भर्ती कराया गया, जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
यह घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रहरामऊ और डेढ़वा के बीच हुई। बताया जाता है कि रहरामऊ निवासी अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय राम मिलन की कृषि भूमि ग्राम बड़ागाँव में है। वहीं, थाना क्षेत्र के ग्राम डेढ़वा निवासी अमित कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद ने इसी भूमि पर बटाई ले रखी है।
मंगलवार को रहरामऊ निवासी अमित अपने खेत में धान की रोपाई की तैयारी के लिए नहर से पानी लगा रहा था। तभी डेढ़वा निवासी अमित और आकाश वहाँ आए और उन्होंने पानी को अपने खेत में मोड़ लिया। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
बताया जा रहा है कि डेढ़वा निवासी अमित और आकाश ने रहरामऊ निवासी अमित पर फावड़े से जोरदार हमला कर दिया। अमित को बचाने के लिए दौड़े शिवकुमार पर भी हमलावरों ने वार किया, जिससे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमलावरों का दुस्साहस यहीं नहीं रुका। गंभीर रूप से घायल हुए अमित और शिवकुमार जब वहाँ से भागे, तो दबंग विपक्षियों ने उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे अमित और शिवकुमार को तत्काल सीएचसी बड़ागाँव में भर्ती कराया गया। घाव गहरे होने के कारण दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन हमलावर तब तक फरार हो चुके थे। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: सातवीं के छात्र की रहस्यमय मौत, स्कूल गेट पर अचानक हुआ था बेहोश, सदमे में परिवार और सहपाठी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
583