बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
रामनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रोटी गांव में आज बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शिक्षिका गौरी जायसवाल ने अपनी ओर से विद्यालय में पढ़ने वाले सभी 187 नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए। इस आयोजन में बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान आई, वह देखते ही बनती थी।
इस खास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को अपने हाथों से स्कूल बैग दिए। उन्होंने बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधा संवाद करते हुए कहा, “बच्चे हमारी सबसे बड़ी दौलत हैं। वे हमारा भविष्य हैं। अगर हम गौरी जायसवाल की तरह इन्हें प्यार और सकारात्मक नजरिए से देखें, तो इन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने बच्चों के प्रति शिक्षिका गौरी के इस लगाव की सराहना की और इसे ‘काबिल-ए-तारीफ’ बताया।
वक्ताओं ने इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हमारा कल इस बात पर निर्भर करता है कि हम अपने बच्चों को आज क्या नज़रिया देते हैं। हर बच्चे को एक अच्छा भविष्य देने के लिए यह ज़रूरी और हमारा कर्तव्य है कि उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करें, क्योंकि शिक्षा हर व्यक्ति का अधिकार है, चाहे वह अमीर हो या गरीब, लड़की हो या लड़का, या किसी भी वर्ग का हो।”
इस मौके पर एआरपी रजनीश सिंह ने बच्चों को ऐप के माध्यम से गुणवत्ता जांचकर संतुष्टि व्यक्त की। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक जयसिंह समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। शिक्षिका गौरी जायसवाल की यह पहल निश्चित रूप से अन्य शिक्षकों और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: विदेश में नौकरी का लालच, लाखों की ‘महाठगी’! दर्जनों युवाओं के सपने चकनाचूर, ट्रैवल एजेंसी संचालक दफ्तर बंद कर फरार

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
906