Barabanki: अपर जिला जज की बेटी ने नेपाल में लहराया परचम, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो में गोल्ड और सिल्वर जीतकर बढाया जनपद का मान!

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी की युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी कृष्णप्रिया सिंह ने नेपाल के पोखरा में आयोजित 8वें एशिया कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीतकर जनपद का गौरव बढ़ाया है। यह चैंपियनशिप 27 से 29 जून तक आयोजित हुई थी।
कृष्णप्रिया सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के सचिव और अपर जिला जज श्रीकृष्ण चंद्र सिंह की पुत्री हैं। वह बाराबंकी के सेंट एंथोनी स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा हैं।
अपनी इस प्रभावशाली सफलता का श्रेय कृष्णप्रिया ने अपने दिवंगत कोच विजेंद्र धानुक, अपनी माता डॉ. सुमन सिंह, और अपने पिता को दिया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि यह दुखद है कि उनकी सफलता देखने के लिए आज उनके कोच जीवित नहीं हैं। बता दें कि स्वर्गीय विजेंद्र धानुक की हाल ही में एक हादसे में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बाराबंकी में ताइक्वांडो को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
कृष्णप्रिया की यह उपलब्धि बाराबंकी के खेल जगत के लिए एक बड़ी प्रेरणा है और यह दिखाती है कि कैसे कड़ी मेहनत और लगन से युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : बाराबंकी में बहू का ‘गहना कांड’: ज्वैलर्स पति की मौत के 8 माह बाद लॉकर में रखे करोड़ों के ज़ेवर लेकर आशिक़ के साथ हुई फरार, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : BJP नेता की गुंडागर्दी: फिल्मी स्टाइल में एडिशनल कमिश्नर को ज़मीन पर घसीटा, बरसाए लात-घूंसे; ‘शॉकिंग वीडियो’ ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल…Video

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!