Barabanki: ‘विद्यालय युग्मन’ के खिलाफ शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन, CM योगी को भेजा ज्ञापन, बताया- “छात्रों के भविष्य से खिलवाड़”

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
परिषदीय विद्यालयों को बंद करने की प्रस्तावित ‘युग्मन’ (पेयरिंग) नीति के खिलाफ बाराबंकी के शिक्षकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने इस नीति को छात्र और शिक्षक विरोधी बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। यूटा के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन मंत्री सतीश शर्मा और विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत के माध्यम से सौंपा है।
यह प्रस्तावित नीति 50 से कम छात्रों वाले प्राथमिक विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों में विलय करने से संबंधित है। शिक्षकों का तर्क है कि यह कदम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के “सर्व शिक्षा अभियान” की मूल भावना के खिलाफ है, जिसका उद्देश्य 6 से 14 वर्ष के बच्चों को सुलभ और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना था। इसी अभियान के तहत हर गांव और छोटे मजरे में प्राथमिक विद्यालय स्थापित किए गए थे, और प्राथमिक शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया था।
यूटा का कड़ा विरोध:
यूटा ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि छात्रों की कम संख्या के आधार पर विद्यालयों को बंद करने या उनका युग्मन करने का यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के भविष्य के साथ घोर अन्याय है। शिक्षकों का मानना है कि:
  • शिक्षण संस्थानों में कमी: जबरन विलय की प्रक्रिया से न केवल शिक्षण संस्थानों की संख्या घटेगी।
  • शिक्षकों के पदों में कटौती: इससे स्वाभाविक रूप से शिक्षकों के पदों में भी कटौती होगी।
शिक्षक संगठन ने इसे शिक्षा, शिक्षक और विद्यालय तीनों के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, जिला संयुक्त मंत्री साकिब किदवई, जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, जिला महिला उपाध्यक्ष श्रीमती बैसवार, ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर देवेंद्र निरंजन, ब्लॉक अध्यक्ष हैदरगढ़ अभय सिंह, संग्राम वर्मा, देवेंद्र कुमार, पवन किशोर, रामू, अमित कुमार, संदीप गौतम, आशीष वर्मा, चंद्र विजय सिंह, शैलेंद्र रावत, राजेश श्रीवास्तव, संजय सिंह, आलोक श्रीवास्तव, बृजेंद्र मिश्रा, मोहित सिंह, सत्यधर द्विवेदी सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

यह भी पढ़ें : बाराबंकी में बहू का ‘गहना कांड’: ज्वैलर्स पति की मौत के 8 माह बाद लॉकर में रखे करोड़ों के ज़ेवर लेकर आशिक़ के साथ हुई फरार, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : UP News: दारोगा के बेटे की गुंडई: नाली विवाद में महिलाओं पर राइफल तानकर की गाली-गलौज, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज…Video 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!