वाराणसी, यूपी।
वाराणसी में एक दारोगा के बेटे की गुंडई का मामला सामने आया है, जहाँ नाली के पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में वह राइफल लेकर पड़ोसियों को धमकाने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह घटना जैतपुरा थाना क्षेत्र के नख्खीघाट की है। बताया जा रहा है कि गली में गंदा पानी बहने को लेकर पड़ोस के लोगों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। विवाद उस समय और बढ़ गया जब दारोगा का बेटा प्रकाश यादव अपने घर से लाइसेंसी राइफल लेकर बाहर आ गया और कथित तौर पर गाली-गलौज करने लगा। इस पूरी घटना को किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ तौर पर प्रकाश यादव को हाथ में राइफल पकड़े देखा जा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, शिकायत मिलने पर जैतपुरा थाने में प्रकाश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत
यह भी पढ़ें : गेस्ट हाउस में चल रहा था ‘सेक्स’ रैकेट, व्हाट्सऐप पर फोटो भेजकर होती थी सौदेबाजी; गुप्त सूचना पर पड़ी पुलिस रेड, 6 गिरफ्तार

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,177