गेस्ट हाउस में चल रहा था ‘सेक्स’ रैकेट, व्हाट्सऐप पर फोटो भेजकर होती थी सौदेबाजी; गुप्त सूचना पर पड़ी पुलिस रेड, 6 गिरफ्तार

 


देहरादून, उत्तराखंड।
राजधानी देहरादून के राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में चल रहे एक बड़े देह व्यापार रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस की छापेमारी में यह गेस्ट हाउस अवैध यौन गतिविधियों का केंद्र पाया गया, जहाँ महिलाओं और युवतियों को बुलाकर ग्राहकों से संपर्क कराया जाता था और मोटी रकम वसूली जाती थी।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में, पुलिस टीम ने मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़ी गई महिलाएं और युवतियां पश्चिम बंगाल और बिहार की रहने वाली बताई जा रही हैं।
व्हाट्सऐप पर तस्वीरें भेजकर होता था सौदा
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गेस्ट हाउस काफी समय से अवैध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था। इस संगठित गिरोह में शामिल दलाल ग्राहकों से फोन पर संपर्क करते थे और उन्हें व्हाट्सऐप पर महिलाओं की तस्वीरें भेजते थे। सौदा तय होने के बाद, महिलाओं को गेस्ट हाउस बुलाया जाता था और दलाल कमीशन लेकर उन्हें ग्राहक के कमरे में भेजते थे।
प्रशासन सख्त, सरगनाओं की तलाश जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एक सुनियोजित देह व्यापार गिरोह है और इसमें अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका है। पुलिस ने इस रैकेट के अन्य सरगनाओं की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। गेस्ट हाउस के संचालक और मालिक की भूमिका भी जांच के घेरे में है और उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने ऐसे अवैध धंधों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : UP News: महिला सिपाही की ‘वर्दी’ में रील्स ने मचाया धमाल, रातों रात बनी ‘सोशल मीडिया सेंसेशन’, अब SP ने लटकाई कार्रवाई की तलवार… Video 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!