मसौली, बाराबंकी।
बाराबंकी के मसौली क्षेत्र में नहर विभाग की घोर लापरवाही के चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बीते दो दिनों से कटी पड़ी मसौली रजबहा नहर का पानी सैकड़ों बीघा पिपरमेंट (मेंथा) की फसल में भर गया है, जिससे किसानों की लाखों की फसल बर्बाद होने की कगार पर है।
बताया जा रहा है कि चार दिन पहले नहरों में पानी छोड़े जाने के बाद शनिवार को मसौली रजबहा नहर बांसा धरौली मार्ग के पास कट गई। किसानों ने तुरंत इसकी सूचना नहर विभाग को दी, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी नहर की मरम्मत नहीं की गई।
नहर का पानी खेतों में भरने से राम नवल वर्मा की तीन बीघा मिर्च की खेती, बिरजू वर्मा की दो बीघा और रामराज की एक बीघा मिर्च की खेती समेत दर्जनों किसानों की मेंथा की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है। नहर विभाग की इस अनदेखी से किसान बेहद परेशान हैं और मुआवजे की उम्मीद में हैं। उनकी मांग है कि विभाग जल्द से जल्द नहर की मरम्मत कराए और हुए नुकसान की भरपाई करे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
4,036