Barabanki: नवाबगंज तहसील के अधिकारियों-कर्मचारियों का गजब कारनामा, ‘रिश्वत’ न मिलने पर छात्रा का आय-निवास प्रमाण पत्र निरस्त! CM योगी से शिकायत

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी जिले की नवाबगंज तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगा है। यहां आम लोगों के काम चढ़ावा चढ़ाए बिना नहीं हो रहे। भ्रष्टाचार से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक छात्रा के आय और निवास प्रमाण पत्र के आवेदन को गलत रिपोर्ट लगाकर निरस्त कर दिया गया। पीड़िता ने इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
नवाबगंज तहसील के ताहीपुर मजरे तमरसेपुर पोस्ट हरख की रहने वाली शिवानी यादव (पुत्री सुशील कुमार) ने 17 जून 2025 को अपने आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। कुछ समय बाद, 21 जून 2025 को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि उनका जाति प्रमाण पत्र तो बन गया है, लेकिन उन्हें तब बड़ा झटका लगा जब पता चला कि आय और निवास प्रमाण पत्र का उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया है।
21 जून 2025 को जारी शिवानी का जाति प्रमाण पत्र
शिवानी यादव और उनके पिता सुशील कुमार ने जब जनसेवा केंद्र जाकर विभाग की वेबसाइट पर आवेदन निरस्त होने का कारण देखा, तो उसमें लिखा था कि ‘गलत पता अंकित होने’ के चलते उनका आवेदन निरस्त किया जा रहा है।  अस्वीकृति का ये कारण देखकर पिता-पुत्री भौचक्के रह गए। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि जिस पते पर उनका जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है, उसी पते को गलत दिखाकर उनका आय और निवास प्रमाण पत्र का आवेदन निरस्त कर दिया गया।
निवास प्रमाण पत्र निरस्त होने की रिपोर्ट
आय प्रमाण पत्र का आवेदन निरस्त होने की रिपोर्ट
इसे लेकर शिवानी के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में सीएम से निवेदन किया है कि तहसील नवाबगंज के अधिकारी द्वारा जो रिपोर्ट दर्ज की गई है, वह सही है या गलत, इसका फैसला वह करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सवाल किया है कि गलत रिपोर्ट लगाकर आवेदन निरस्त करने का कारण क्या लेखपाल को घूस न देना है या कुछ और?

अब देखना होगा कि प्रदेश के मुखिया से शिकायत के बाद क्या शिवानी यादव की समस्या का समाधान हो पाता है या नहीं, या भ्रष्टाचार की यह ‘गंगा’ यूं ही बहती रहेगी।
रिपोर्ट – कामरान अल्वी

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : “तुम प्रधानमंत्री हो क्या? तुमसे तमीज़ से बात करें”, लखनऊ में फॉर्च्यूनर सवार रईसजादों ने महिला पत्रकार से की अभद्रता; वीडियो वायरल… Video 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!