बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी की रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित वन रेंज में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान रुकने का नाम नहीं ले रही है। आम, नीम, महुआ और सागौन जैसे बहुमूल्य पेड़ों को हर दिन बेखौफ काटा जा रहा है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुँच रहा है।
ताजा मामला रामसनेही घाट वन रेंज के ग्राम पूरे इनदनी मजरे सकतपुर का है, जहाँ आज, 28 जून को दोपहर करीब 2 बजे ठेकेदार शेर अली द्वारा प्रतिबंधित पेड़ों की कटान की जा रही थी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी शिकायत वन रेंज प्रभारी विशाल गुप्ता से की। सूचना मिलते ही रेंजर विशाल गुप्ता अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे, लेकिन आरोप है कि वन विभाग के ही किसी ‘खबरी’ ने ठेकेदार शेर अली को पहले ही सूचना दे दी, जिससे वह मौके से भागने में सफल रहा।
इसके कुछ देर बाद, ठेकेदार शेर अली वापस मौके पर आया और रेंजर विशाल गुप्ता से गुपचुप तरीके से बात की। इसके तुरंत बाद, रेंजर अपनी टीम के साथ वापस लौट गए। जब पत्रकारों ने रेंजर से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन शाम करीब 7-8 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस पूरे प्रकरण को लेकर अब डीएफओ (जिला वन अधिकारी) और बाराबंकी के कप्तान से शिकायत की गई है। यह देखना बाकी है कि वन विभाग इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करता है या यह गोरखधंधा यूं ही चलता रहेगा। इस घटना ने वन विभाग की कार्यप्रणाली और अधिकारियों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
171