“तुम प्रधानमंत्री हो क्या? तुमसे तमीज़ से बात करें”, लखनऊ में फॉर्च्यूनर सवार रईसजादों ने महिला पत्रकार से की अभद्रता; वीडियो वायरल… Video 

 


लखनऊ, यूपी।
राजधानी लखनऊ से एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के पास फॉर्च्यूनर कार में सवार कुछ बिगड़ैल रईसजादों ने एक महिला पत्रकार के साथ सरेआम अभद्रता की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवकों की बदतमीजी साफ दिख रही है।
वायरल वीडियो में महिला पत्रकार फॉर्च्यूनर कार के पास खड़ी होकर युवकों को कुछ कह रही हैं। उन्हें यह कहते सुना जा रहा है, “चढ़ा दो, चढ़ा दो।” इस पर गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक बेहद रुखे अंदाज़ में कहता है, “हटो यहां से…तुम्हें जो करना होगा वो कर लेना।”
जब महिला पत्रकार पलटकर कहती हैं, “देखिए कैसे बात कर रहा है,” तो युवक का जवाब और भी आपत्तिजनक होता है। वह पूछता है, “तुम प्रधानमंत्री हो क्या? तुमसे तमीज़ से बात करें…अगर नहीं हटोगी तो गाड़ी जैसे चल रही है वैसे चलेगी।” महिला पत्रकार फिर कहती हैं कि इतनी जोर से उसने गाड़ी चढ़ाई है, जिस पर युवक जवाब देता है, “हॉर्न नहीं सुनाई दिया क्या।”

यह घटना राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था और बेलगाम रईसजादों के रवैये पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती हैं और यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि आम महिलाएं लखनऊ की सड़कों पर कितनी सुरक्षित हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : रोंगटे खड़े कर देने वाली ख़बर: बेटियों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन ‘अश्लीलता’ की दलदल में फंसे मां-बाप, दिल दहला देगी ये मजबूरी

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!