UP News: सोशल मीडिया पर ‘अनाप-शनाप’ लिखने वालों की अब खैर नहीं: इस जिले की पुलिस ने नाम-पते संग तस्वीरें भी कर दी सार्वजनिक, दिया ये अहम संदेश

 


कानपुर, यूपी।
कानपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एक सख़्त और अनोखी पहल शुरू की है। कानपुर जोन के सभी जिलों में अब सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप लिखने वालों के खिलाफ न सिर्फ़ कार्रवाई की जा रही है, बल्कि उनके नाम, पते और सार्वजनिक तस्वीरें भी जारी की जा रही हैं।
कानपुर पुलिस का यह क़दम उन लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अपनी मनमानी का ज़रिया समझते हैं। पुलिस ने साफ़ संदेश दिया है कि दो मिनट की एंजायटी (जल्दबाजी में की गई टिप्पणी) आपको सीधे जेल भिजवा सकती है।
इस पहल का मक़सद सोशल मीडिया पर फैल रही नफ़रत, अफ़वाहों और अभद्र टिप्पणियों पर लगाम कसना है। पुलिस का मानना है कि तस्वीरें और नाम सार्वजनिक होने से लोग ऐसी हरकतें करने से पहले कई बार सोचेंगे। यह कार्रवाई साइबर क्राइम और सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
कानपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले उसकी सत्यता और उसके संभावित परिणामों को ज़रूर परख लें।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : रोंगटे खड़े कर देने वाली ख़बर: बेटियों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन ‘अश्लीलता’ की दलदल में फंसे मां-बाप, दिल दहला देगी ये मजबूरी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!