Barabanki: कचहरी के बाहर ‘आवास आवंटन’ को लेकर भिड़े दो पक्ष, महिला-पुरुषों में जमकर हुई मारपीट; DM कार्यालय तक पहुंचा हंगामा

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर स्थित कचहरी के गेट नंबर 2 के बाहर आज दोपहर काशीराम कॉलोनी के आवंटन विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ। करीब 11 बजे दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसके बाद सड़क पर ही मारपीट शुरू हो गई।
इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे, तो वहीं पुरुष एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाते नज़र आए। कचहरी के गेट नंबर 2 पर तैनात पुलिसकर्मी भी स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पाए। एसपी कार्यालय की बाउंड्री के बाहर, बीच सड़क पर काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और मारपीट चलती रही, जिससे सड़क पर यातायात भी बाधित हो गया।
हैरानी की बात यह रही कि होमगार्ड और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ते रहे। बाद में, एक पक्ष की महिलाएं अपनी जान बचाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में घुस गईं। लेकिन, दूसरे पक्ष की महिलाएं भी उनका पीछा करते हुए डीएम कार्यालय तक पहुंच गईं।
शहर कोतवाल आरके राणा ने बताया कि इस मामले में दो महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है। यह घटना कचहरी परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर जब यह विवाद काशीराम कॉलोनी जैसे संवेदनशील आवंटन से जुड़ा हो।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : UP News: बाराबंकी में ‘नकली खाद’ का बड़ा खेल! छापेमारी में भारी मात्रा में नकली और मिलावटी उर्वरक जब्त, FIR दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!