Barabanki: नवागत औषधि निरीक्षक रजिया बानो का दवा व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत, सहयोग का दिया आश्वासन 

 


बाराबंकी, यूपी।
आज, 27 जून 2025 को, जिला बाराबंकी की दवा व्यापार समिति ने नई औषधि निरीक्षक रजिया बानो का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह स्वागत समारोह दवा व्यापार समिति के जिलाध्यक्ष संतोष जायसवाल के प्रतिष्ठान शगुन फार्मा में भव्य तरीके से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर दवा व्यापार समिति के तमाम पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने नई औषधि निरीक्षक का अभिनंदन किया। स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष संतोष जायसवाल के साथ-साथ महामंत्री विजय कुमार वर्मा, कुर्सी ब्लॉक अध्यक्ष उमेश कुमार, सुनील जायसवाल, मोहम्मद फुरकान, रवि कुमार, अंजय सिंह, हंसराज यादव सहित कई अन्य दवा व्यापारी भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के माध्यम से दवा व्यापार समिति ने नई औषधि निरीक्षक का सहयोग करने और जिले में औषधि व्यापार को सुचारु रूप से चलाने में मदद करने का संदेश दिया।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : मिलावटी डीज़ल ने रोकी सीएम के काफिले की रफ़्तार! फ्लीट में शामिल 19 गाड़ियाँ ठप, मचा हड़कंप, पंप संचालक पर कार्रवाई की तैयारी… VIDEO 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!