लखीमपुर खीरी, यूपी।
जिले की कोतवाली मोहम्मदी के ग्राम परसपुर के निवासी और जाने-माने कथावाचक मनूप यादव को सोशल मीडिया पर की गई एक बड़ी भूल अब महंगी पड़ रही है। मनूप यादव ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर ब्राह्मण समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
पोस्ट डिलीट की, पर ‘तीर’ कमान से निकल चुका था
विवाद बढ़ता देख मनूप यादव ने आनन-फानन में अपनी उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनके ‘खौफ’ से पहले ही, कई जागरूक सोशल मीडिया यूजर्स ने उस विवादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग ले ली थी। यानी, मनूप यादव ने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली थी!
पुलिस तलाश में जुटी, कथावाचक फरार
अब इस मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मनूप यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि अपनी करनी पर पुलिस की तलवार लटकने के बाद से कथावाचक मनूप यादव फरार चल रहे हैं और भागे-भागे फिर रहे हैं। एक कथावाचक के तौर पर समाज में उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही मनूप यादव कानून के शिकंजे में होंगे। यह घटना सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सौ बार सोचने की एक बड़ी चेतावनी है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,058