Barabanki: शौच के लिए घर से निकले युवक ने बाग में कर दिया ऐसा ‘कांड’, ख़बर फैलते ही पूरे गांव में मच गया हड़कंप

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी जिले के थाना टिकैतनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रानीकटरा में घर से शौच के लिए निकले एक करीब 22 साल के युवक ने आम के बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान पप्पू रावत (करीब 22 वर्ष) पुत्र रामसमुझ रावत के रूप में हुई है, जो रानीकटरा मजरे अगानपुर, थाना टिकैतनगर का निवासी था। मृतक के पिता रामसमुझ रावत ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आज 26 जून 2025 की सुबह करीब 6 बजे उनका पुत्र पप्पू शौच के लिए राजा वीर बहादुर सिंह की आम की बाग में गया था। उसके कुछ देर बाद जब रामसमुझ खुद शौच के लिए उसी बाग में गए, तो उन्होंने देखा कि उनका पुत्र पप्पू रावत आम के पेड़ की डाल से काले गमछे के सहारे फांसी लगाकर लटका हुआ था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
पिता रामसमुझ रावत ने टिकैतनगर पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।
रिपोर्ट – आफताब अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर रिंकू सिंह की नई ‘इनिंग’: अब बनेंगे ‘अधिकारी’, योगी सरकार ने शुरू की नियुक्ति प्रक्रिया; जानिए पूरा मामला

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!