Barabanki: रमसहाय में पुलिस की ‘चौपाल’, मुहर्रम पर शांति की अपील; ग्रामीणों को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी जनपद की तहसील सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रमसहाय में आज पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान दयाशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में हुई इस चौपाल में पुलिस ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, आगामी मुहर्रम त्योहार पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की, और विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
चौपाल में उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने ग्रामीणों को पुलिस की महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे महिला हेल्पलाइन 1090 और डायल 112 के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी समस्या या आपात स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है, और थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आयोजित इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाना और सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देना था। उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने ग्रामीणों से आपसी भाईचारे के साथ रहने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की भावुक अपील की।
हालांकि, इस चौपाल में किसी भी ग्रामीण ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई, जो दर्शाता है कि पुलिस के साथ सीधे संवाद से समस्याओं को हल करने में ग्रामीणों का विश्वास बढ़ रहा है। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक हिमांशु पाण्डेय, जय प्रकाश यादव, सिपाही प्रहलाद कुमार यादव, विपिन पांडेय, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल और गांव के पूर्व प्रधान पवन पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आफताब अहमद

यह भी पढ़ें : UP News: 13 साल के मदरसा छात्र से कुकर्म, आरोपी हाफिज नबी हसन गिरफ्तार; मोबाइल में मिले 30-40 अश्लील वीडियो, ‘हैदरी दल 25’ का भी था संचालक

यह भी पढ़ें : Lucknow: स्टाम्प विभाग में CM योगी का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, 202 तबादले रद्द, IAS समीर वर्मा पर गिरी गाज!

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!