Barabanki: मोहसंड गांव में जल निकासी का संकट, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी; सफाईकर्मी भी नदारद, ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी जिले के निंदूरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहसंड के मजरा सुल्तानपुर में जल निकासी की बदहाल व्यवस्था के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिटीजन जर्नलिस्ट मोहम्मद फुरकान ने बताया कि सड़कों के किनारे नालियों का निर्माण न होने से जल भराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है।
जल भराव से जनजीवन प्रभावित
मोहम्मद फुरकान के अनुसार, सुल्तानपुर मजरे में सड़कों पर पानी जमा होने से ग्रामीणों को अपने खेतों तक जाने में दिक्कत हो रही है। सबसे ज़्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है, जिन्हें रोज़ाना गंदे पानी से होकर गुज़रना पड़ता है। यह स्थिति उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों के लिए जोखिम भरी है।

प्रधान-सचिव से शिकायत, फिर भी समस्या जस की तस
फुरकान ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर ग्राम प्रधान मोहम्मद फैसल और ग्राम सचिव सर्वेश कुमार से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव में सफाई कर्मचारी भी नियमित रूप से नहीं आता है, जिसके कारण नालियाँ गंदगी से अटी पड़ी हैं और उनका पानी सड़कों पर फैल रहा है।

साफ-सफाई की कमी और जल निकासी की व्यवस्था न होने से गांव में बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है। बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का निस्तारण न होने से ग्रामीण प्रशासन से निराश हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए।
रिपोर्ट – सिटीजन जर्नलिस्ट मोहम्मद फुरकान

 

 

 

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘रक्षक’ बना ‘भक्षक’! ऑनलाइन जुए में जेल भेजने का भय दिखाकर सिपाही ने वसूले 81 हज़ार, SP ने लिया एक्शन, किया लाइन हाजिर 

यह भी पढ़ें : UP News: लखीमपुर में खूंखार तेंदुए से भिड़ा युवक, 15 मिनट तक चला भयानक संघर्ष; हमले में 6 लोग घायल… VIDEO 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!