कानपुर, यूपी।
कानपुर से एक दिल दहला देने वाली मार्मिक घटना सामने आई है, जहाँ एक पूल पार्टी में 24 वर्षीय शिखर सिंह की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे का सबसे दुखद पहलू यह है कि जब शिखर पानी में अपनी जान बचाने के लिए लगभग 2 मिनट तक संघर्ष करता रहा, तब उसके दोस्त मस्ती में इतने मशगूल थे कि उनकी नज़र उस पर पड़ी ही नहीं। यह पूरी दर्दनाक घटना रिसॉर्ट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज अब वायरल हो रही है।
पार्टी की खुशी बदली मातम में
यह दुखद घटना चकेरी थाना क्षेत्र स्थित सनिगवां के एक रिसॉर्ट की है। यशोदा नगर मोहल्ले के निवासी शैलेंद्र सिंह के इकलौते बेटे शिखर सिंह (24) नगर निगम में ठेकेदारी करते थे। रविवार शाम को शिखर अपने दोस्तों अंकित, विशाल, देवेंद्र, भोलू, शिवम और एक अन्य दोस्त के साथ रिसॉर्ट में पार्टी करने गए थे।
पार्टी के बाद सभी दोस्त स्विमिंग पूल में नहाने लगे। इसी दौरान शिखर धीरे-धीरे पानी के अंदर जाने लगे। शुरुआत में दोस्तों को लगा कि वह शायद मस्ती कर रहे हैं, लेकिन लगभग 2 मिनट के अंदर वह पानी में पूरी तरह डूब गए। जब दोस्तों ने देखा कि शिखर पानी में स्थिर हो गया है, तो वे उसे कांशीराम अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
CCTV फुटेज: लापरवाही की भयावह तस्वीर
रिसॉर्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर जो सामने आया, वह बेहद विचलित करने वाला है। फुटेज में दिख रहा है कि नहाने के दौरान शिखर का संतुलन बिगड़ गया और वह खुद को संभाल नहीं सका। कुछ सेकंड तक पानी के अंदर रहने के बाद, शिखर ने ऊपर आने की भरसक कोशिश की। इस दौरान उसका सिर पानी के अंदर और पैर ऊपर हो गए, उसने खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर भी चलाए, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। सीसीटीवी में यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वह लगातार संघर्ष कर रहा था, लेकिन पूल में मौजूद उसके दोस्तों का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं गया
चकेरी इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। हालांकि, यह घटना दोस्ती की परिभाषा और सामूहिक स्थानों पर सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। क्या महज 2 मिनट की यह लापरवाही एक युवक की जान की कीमत बन गई?
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
566