बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी के लोधेश्वर धाम महादेवा में लगने वाले श्रावण मास मेला 2025 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोक सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी रामनगर विवेक शील यादव सहित ज़िले के अन्य अधिकारी, मेला कमेटी के सम्मानित सदस्यगण और संभ्रांतजन मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने मेला व्यवस्था में जुटे अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी लोग अपने कार्यों का निर्वहन पूरी ज़िम्मेदारी से करें, ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने विशेष रूप से बैरिकेडिंग के कार्यों को सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर करने पर ज़ोर दिया और कहा कि बैरिकेडिंग की बल्लियों के बीच मज़बूत लोहे की जाली का प्रयोग अवश्य किया जाए।
श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए पूर्व की भांति चयनित स्थलों का उपयोग करने और वहां पर्याप्त बैरिकेडिंग व प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी रामनगर को आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास मेला को सकुशल और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया गया।
अभरन तालाब पर विशेष ध्यान, बिजली-पानी की पुख्ता व्यवस्था
जिलाधिकारी ने बोहनिया तालाब और अभरन तालाब व उसके आसपास प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए, ताकि रात्रि में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहे। उन्होंने जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने पर भी ज़ोर दिया। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि अभरन तालाब के चारों ओर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो।
मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त, मेला क्षेत्र में जिन नालियों पर पत्थर के ढक्कन टूट गए हैं, उनकी मरम्मत कराने और खराब नलों को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
महादेवा कॉरिडोर में समाहित होंगी मेला व्यवस्थाएँ
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रामनगर को आगामी महादेवा मेला के दौरान होने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की एक कार्ययोजना बनाकर डायग्राम के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य इन सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को भविष्य में बनने वाले महादेवा कॉरिडोर के प्रोजेक्ट में समाहित करना है।
बैठक के दौरान खाद्य पदार्थ की जांच, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत व प्रकाश की व्यवस्था, मेला में विक्रय सामग्री के रेट का निर्धारण, मेला परिसर में सांड एवं छुट्टा जानवरों को हटवाना, दुकानों को सुव्यवस्थित ढंग से लगवाना और अवैध अतिक्रमण हटवाने जैसी विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने संबंधितों को निर्देशित किया कि मेला परिसर में जो भी दुकान लगाई जाए, उन सभी दुकानों पर दुकानदार का नाम, पता, पहचान पत्र और रेट बोर्ड लगवाने की कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी, ग्राम प्रधान राजन, पंडित अनिल शास्त्री, पुजारी आदित्यनाथ बाबा, क्षेत्राधिकार गरिमा पंत, थाना प्रभारी निरीक्षक रामनगर अनिल कुमार पांडे, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, महादेव चौकी प्रभारी संतोष सहित भारी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
281