बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी में ‘वृक्षारोपण महाअभियान 2025’ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में इस अभियान की रणनीति तय की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
‘मियावाकी पद्धति’ से सजेगा हरियाली का नया अध्याय
बैठक में वृक्षारोपण की विभागवार योजना, लक्ष्य और नए तरीकों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण केवल लक्ष्य पूर्ति का औपचारिक काम नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक दायित्व है। उन्होंने ज़ोर दिया कि लगाए गए प्रत्येक पौधे को जीवित रखना और उसकी समय पर देखरेख करना सभी विभागों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, वृक्षारोपण के लिए वैज्ञानिक और प्रभावशाली पद्धतियों को अपनाने की ज़रूरत बताई गई।
इस क्रम में, मियावाकी/हाई डेंसिटी वृक्षारोपण पद्धति को विशेष महत्व दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस तकनीक के तहत कम क्षेत्रफल में अधिक घनत्व के साथ बहुस्तरीय पौधारोपण किया जाता है, जिससे कम समय में एक टिकाऊ और जैवविविधता से भरपूर जंगल तैयार किया जा सकता है। प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन ने मियावाकी तकनीक की विशेषताओं और इसके लाभों पर एक प्रस्तुति भी दी। उन्होंने बताया कि इस विधि से तैयार वन कार्बन अवशोषण, तापमान नियंत्रण, मिट्टी संरक्षण और स्थानीय जैवविविधता के संवर्धन में अत्यंत प्रभावी साबित होते हैं।
पारदर्शिता के लिए जियो टैगिंग और ‘विशिष्ट वन’ की परिकल्पना
वृक्षारोपण में पारदर्शिता और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सभी पौधों की जियो टैगिंग, स्थलवार फोटोग्राफी और ऑनलाइन ट्रैकिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि ज़िले में एक ‘विशिष्ट वन’ की परिकल्पना साकार की जा रही है। इस वन में धार्मिक, सांस्कृतिक, औषधीय और आर्थिक महत्व वाली स्थानीय प्रजातियों का समावेश होगा। यह वन जनभागीदारी से विकसित होगा और ज़िले की सांस्कृतिक पहचान को अभिव्यक्त करेगा।
58 लाख से अधिक पौधों का लक्ष्य, जनआंदोलन बनाने पर बल
इस वृक्षारोपण अभियान को जनआंदोलन का स्वरूप देने हेतु विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संगठनों, विद्यालयों और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।
शासन द्वारा जनपद के लिए कुल 58,06,660 पौधों का वृक्षारोपण लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें सभी विभागों की सहभागिता रहेगी। वन विभाग और अन्य संबद्ध इकाइयों के समन्वय से जनपद को हरित और स्वच्छ बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे आपसी समन्वय, समयबद्ध क्रियान्वयन और उत्तरदायित्व की भावना के साथ इस महाअभियान को सफल बनाएँ।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Lucknow: महानगर में दिल दहला देने वाली वारदात: सौतेले पिता ने B.C.A. छात्रा का गला रेता, बचाने आई मां पर भी किया हमला

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,268