बाराबंकी, यूपी।
रामनगर तहसील क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल आठ गर्भवती महिलाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान, ग्राम प्रधान रामरानी ने सभी गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार भेंट किए। यूनिसेफ की बीएमसी (ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर) लक्ष्मी सक्सेना ने महिलाओं को उनके खानपान और पोषण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
सक्सेना ने गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लाभों के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही घर पर प्रसव होने की स्थिति में मां और बच्चे को होने वाले संभावित खतरों से भी अवगत कराया। उन्होंने गर्भावस्था के पहले त्रैमास में पंजीकरण कराने के फायदे, गर्भवती महिला के टीकाकरण की आवश्यकता और समस्त आवश्यक जांचों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉ. बीपी राज, ग्राम प्रधान रामरानी, एनएम शिवकुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती नीतू, आशा देवी और आशा बहु सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : UP News: गोंडा में घाघरा नदी में भैंस नहला रहे किशोर को खींच ले गया मगरमच्छ, घटना से इलाके में दहशत… VIDEO
यह भी पढ़ें : UP News: धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में युवक गिरफ्तार, पैगंबर मोहम्मद को लेकर WhatsApp पर लगाया था आपत्तिजनक स्टेटस

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
270