शामली, यूपी।
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना कस्बे में एक युवक द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह घटना तब प्रकाश में आई जब आरोपी अनुज कुमार पर आरोप लगा कि उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की। इस टिप्पणी के सामने आते ही मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश और नाराजगी फैल गई। समुदाय के लोगों ने इस आपत्तिजनक पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताई और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
मामले की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अनुज कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ये धाराएं विशेष रूप से धार्मिक भावनाओं को भड़काने या धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने से संबंधित हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धार्मिक संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से पोस्ट करने के महत्व को रेखांकित किया है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Lucknow: महानगर में दिल दहला देने वाली वारदात: सौतेले पिता ने B.C.A. छात्रा का गला रेता, बचाने आई मां पर भी किया हमला

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
433