गोंडा, यूपी।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के सोनौली मोहम्मदपुर गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहाँ घाघरा नदी के किनारे अपनी भैंस नहला रहे राजा बाबू उर्फ नान यादव (13) नामक एक किशोर को एक मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मगरमच्छ ने पहले किशोर का पैर पकड़ा, उसे गिराया और फिर उसकी गर्दन दबोचकर पानी में ले गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पांच घंटे तक चला तलाशी अभियान, सुबह फिर शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की। लगभग पांच घंटे तक नदी में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन किशोर का कोई सुराग नहीं मिल सका। सोमवार सुबह एक बार फिर से बच्चे की तलाश का अभियान शुरू किया गया, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई भयावह मंजर
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मगरमच्छ अचानक पानी से बाहर आया और पलक झपकते ही उसने राजा बाबू के पैर को अपने जबड़े में जकड़ लिया। इससे पहले कि बच्चा कुछ समझ पाता, मगरमच्छ ने उसे गिरा दिया और फिर उसकी गर्दन को अपने मजबूत जबड़ों में दबोचकर गहरे पानी में खींच ले गया। यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि आसपास मौजूद ग्रामीण भी कुछ नहीं कर पाए। ग्रामीणों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन मगरमच्छ के डर से किसी की भी पानी में उतरने की हिम्मत नहीं हुई।
इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है और लोग दहशत में हैं। वन विभाग की टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
435