Barabanki: मसौली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, 40 ग्राम स्मैक भी बरामद

 


बाराबंकी, यूपी।
मसौली पुलिस ने तीन दिन पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मसौली के सामने से चोरी हुई एक बाइक को बरामद करते हुए चोर को धर दबोचा है। पुलिस ने गिरफ्तार चोर के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, बड़ागाँव निवासी फखरुल का पुत्र 20 जून को मसौली चौराहा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सामने अपनी बाइक (नंबर UP 41 M 6139) खड़ी कर बैंक के अंदर गया था। बैंक से बाहर निकलने पर जब उसे बाइक नहीं मिली, तो उसने तत्काल थाना मसौली में शिकायत दर्ज कराई।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर बाइक बरामदगी के लिए चलाए गए अभियान के तहत, उपनिरीक्षक अभय कुमार गुप्ता ने सक्रियता दिखाते हुए मसौली चौराहे से बाइक चोर फिरोज पुत्र मुराद अली, निवासी लौलाई, थाना चिनहट, लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फिरोज के कब्जे से चोरी की बाइक के साथ-साथ 40 ग्राम स्मैक भी बरामद की। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : “मुझसे धंधा करवा रहे, बहुत मारते हैं”: आगरा में 9 साल की मासूम की दर्दनाक आपबीती, DGP राजीव कृष्ण ने लिया संज्ञान, मां समेत दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Barabanki: कलयुगी बेटे की हैवानियत! मामूली कहासुनी के बाद बुजुर्ग पिता पर डाला खौलता पानी, बाल्टी से सिर पर किया प्रहार, बुरी तरह झुलसे पिता का अस्पताल में चल रहा उपचार 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!