बाराबंकी, यूपी।
आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों (नव आरक्षकों) के प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
पुलिस अधीक्षक ने आरक्षियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की समय-सारणी और विषय-वस्तु की समीक्षा की। उन्होंने आवासीय बैरकों, भोजनालय की साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था और व्यामशाला (जिम) सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को संबोधित करते हुए, SP अर्पित विजयवर्गीय ने अनुशासन, शारीरिक दक्षता, व्यवहार-कुशलता और जनसंपर्क के महत्व पर विशेष बल देने के निर्देश दिए। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों से सीधा संवाद भी किया, उनकी समस्याएं जानीं और उनके तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
यह भी पढ़ें : पुलिस भर्ती में बड़ा खुलासा! फर्जी आईडी कार्ड के साथ महिला आरक्षी गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
163