Barabanki: DM शशांक त्रिपाठी का सख्त निर्देश- सिर्फ निर्धारित स्टॉप से ही सवारियां बैठाएं रोडवेज बसे, अवैध ठहराव पर होगी कड़ी कार्रवाई

 


बाराबंकी, यूपी।
जिलाधिकारी (DM) शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिलास्तरीय वाणिज्य बंधु समिति की बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था, बाजार प्रबंधन और अतिक्रमण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परिवहन निगम और अनुबंधित निजी बसें अब केवल निर्धारित बस स्टॉप या स्टॉपेज से ही सवारियां बैठाएंगी और उतारेंगी। अवैध ठहराव पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शहर में यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में लागू एकल दिशा (वन-वे) मार्गों की व्यवस्था का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकाय और यातायात पुलिस को आपसी समन्वय से सतत निगरानी करने और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्रवाई करते रहने को कहा।
परिवहन निगम और अनुबंधित निजी बसों के संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि किसी भी दशा में चौराहों या अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अवैध रूप से बस रोककर सवारी बैठाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा और उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित वाहन स्वामी व चालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
साप्ताहिक बाजार, पार्किंग और अतिक्रमण पर भी निर्देश
शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ये बाजार केवल निर्धारित स्थलों पर ही संचालित हों और दुकानें सड़क की **सफेद पट्टी के अंदर** ही लगाई जाएं, ताकि यातायात बाधित न हो और आमजन को असुविधा न हो।
पार्किंग की समस्या को देखते हुए, उन्होंने नगर पालिका परिषद एवं एसडीएम सदर को नगर क्षेत्र में कम से कम दो से तीन स्थानों की पहचान कर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही, नगर पालिका और विद्युत विभाग को शहर के प्रमुख चौराहों व मार्गों पर लटकते तारों और बीच सड़क में लगे विद्युत खंभों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द शिफ्ट करने की कार्यवाही शुरू करने को कहा गया।
व्यापारी संगठनों ने नाका-सतरिख चौराहे सहित कई प्रमुख स्थलों पर ठेले व अस्थायी दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका व पुलिस को संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाने तथा नियमित निगरानी के निर्देश दिए। मालगोदाम रोड स्थित वेंडिंग जोन में वर्षा ऋतु में होने वाली जलभराव की समस्या को संज्ञान में लेते हुए, जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को वहाँ जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने व मरम्मत कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित व्यापारियों से प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर शहर को स्वच्छ, सुगम व अतिक्रमणमुक्त बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था, बाजार प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था तथा अतिक्रमण नियंत्रण को लेकर व्यापारियों से सुझाव भी आमंत्रित किए, ताकि जनसुविधा के अनुसार कारगर समाधान लागू किए जा सकें।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: मुफ्त राशन पर तलवार! 30 जून तक नहीं कराया ये काम तो राशन कार्ड से कट जाएगा नाम, लाखों परिवारों पर मंडराया संकट

यह भी पढ़ें : Barabanki: मामूली सी बात पर दबंगों ने 7 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल में चल रहा इलाज, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!