आगरा, यूपी।
उत्तर प्रदेश के आगरा में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहाँ एक नौ साल की मासूम बच्ची से जबरन देह व्यापार करवाए जाने का खुलासा हुआ है। इस बच्ची का एक मार्मिक वीडियो वायरल होने के बाद, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने मामले का संज्ञान लिया है, जिसके बाद आगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
“मुझसे धंधा करवा रहे हैं, बहुत मारते हैं”: मासूम की दर्दनाक आपबीती
वायरल हुए वीडियो में छोटी, फूल जैसी मासूम बच्ची कह रही है, “मुझसे धंधा करवा रहे हैं, बहुत मारते हैं।” यह कहते हुए उसका मासूम चेहरा डर से कांप रहा है, और उसके शरीर पर चोटों के निशान साफ दिख रहे हैं। बच्ची ने आरोप लगाया है कि उसकी पालक मां और कुछ अन्य लोग उसे बेरहमी से पीटते हैं और जबरन उससे यह घिनौना काम करवाते हैं।
आगरा के थाना सदर क्षेत्र में हुई इस घटना में, बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए सभी आरोपियों को एक कमरे में बंद कर दिया और वहाँ से भाग निकली। वह सीधे बुंदूकटरा पुलिस चौकी पहुँची और अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई। बच्ची ने वीडियो में भी सभी आरोपियों के नाम साफ-साफ बताए हैं।
DGP के निर्देश पर आगरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई
थाना सदर बाजार पुलिस बच्ची की आपबीती सुनकर सकते में आ गई। नौ वर्षीय बालिका ने पुलिस को बताया कि वह किसी तरह अपनी पालक मां गीता और उसके साथियों को घर के एक कमरे में बंद कर वहां से भाग निकली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्ची के बताए पते पर दबिश दी और गीता नामक महिला व एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गीता ने इस बच्ची को दो साल पहले गोद लिया था, और तभी से वह इस बच्ची से यह घिनौना काम करवा रही थी। पुलिस को दिए अपने बयान में बच्ची ने पालक माता गीता के अलावा अमित और छुट्टन नामक युवकों पर भी अत्याचार करने का आरोप लगाया है, जो उसे बुरी तरह पीटते थे और गलत कामों के लिए दबाव बनाते थे।
एसीपी सदर हेमंत कुमार ने बताया कि बालिका की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (मारपीट), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 506 (धमकी देना) समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने इस मामले को “बेहद संवेदनशील और मार्मिक” बताते हुए कहा कि बच्ची के बयान पर आगे की जांच की जा रही है। इस वीभत्स घटना के बारे में बाल संरक्षण आयोग और अन्य संबंधित एजेंसियों को भी सूचना दे दी गई है।
मोबाइल और अन्य साक्ष्य की जांच जारी
फिलहाल, बच्ची को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। यह घटना समाज में बाल सुरक्षा और गोद लेने की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करती है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए समाज और प्रशासन दोनों को मिलकर काम करने की जरूरत है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी ने हाथों-हाथ कराया समस्या का समाधान; 15 मिनट में बनवाकर फरियादी के हाथ पर रख दिया राशन कार्ड

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,099