अमिताभ बच्चन की ‘डिजिटल अरेस्ट’ कॉलर ट्यून बनी कॉलर्स के लिए ‘परेशानी की घंटी’! पूर्व विधायक ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से की बंद करने की अपील

 


भोपाल, मध्य प्रदेश।
मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मोबाइल फोन पर बजने वाली अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून को बंद करने की अपील की है। यह कॉलर ट्यून लोगों को डिजिटल ठगी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, लेकिन अब इससे उपयोगकर्ता परेशान हो रहे हैं।
पूर्व विधायक गुप्ता ने सिंधिया को लिखे अपने पत्र में ‘डिजिटल अरेस्ट’ के खिलाफ चलाए जा रहे इस जन जागरूकता अभियान को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा पिछले कुछ महीनों से यह अभियान चलाया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। उनके ही विभाग द्वारा मोबाइल कॉलर ट्यून के माध्यम से इसकी जागरूकता फैलाई जा रही है।
हालांकि, गुप्ता ने अपनी अपील में यह भी उल्लेख किया कि इस कॉलर ट्यून के बजने के कारण मोबाइल कॉल लगने में काफी देरी होती है। कई बार तो कॉल कनेक्ट ही नहीं हो पाती और कॉल ड्रॉप हो जाती है, जिससे मोबाइल उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने मंत्री सिंधिया से अनुरोध किया है कि मोबाइल की कॉलर ट्यून को हटाकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए कोई अन्य तरीका अपनाया जाए, जिससे लोगों को असुविधा न हो।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : Barabanki: मामूली सी बात पर दबंगों ने 7 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल में चल रहा इलाज, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

यह भी पढ़ें : Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी ने हाथों-हाथ कराया समस्या का समाधान; 15 मिनट में बनवाकर फरियादी के हाथ पर रख दिया राशन कार्ड

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!