बाराबंकी, यूपी।
तहसील फतेहपुर क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं और आयुष्मान कार्ड भी जारी किए गए। मेले में डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों की जांच के लिए मरीजों के ब्लड सैंपल लिए गए, साथ ही स्क्रीनिंग के माध्यम से टीबी के मरीजों की भी पहचान की गई।
बढ़ती गर्मी के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भीड़ देखने को मिली। नगर पंचायत बेलहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आरोग्य मेले के अंतर्गत रविवार दोपहर 4 बजे तक 100 मरीजों को दवा दी गई। यहाँ सबसे ज्यादा मरीज बुखार और त्वचा (स्क्रीन) संबंधी समस्याओं के साथ पहुंचे। डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि इस समय गर्मी के कारण त्वचा संबंधी दिक्कतें अधिक आ रही हैं, साथ ही बच्चे और बुजुर्ग बाहर खुले में सोते हैं, जिससे बुखार की समस्या भी बढ़ती है। अस्पताल में टीबी के मरीजों की भी जांच की गई और कुछ मरीज सांस संबंधी समस्याओं के साथ भी पहुंचे थे।
वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छेदा में डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि दोपहर 4 बजे तक करीब 70 मरीज देखे जा चुके थे, जिनमें बुखार और पेट संबंधी समस्याओं के मरीज अधिक थे। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना और लोगों को उनके घर के पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।
रिपोर्ट – नीरज निगम
यह भी पढ़ें : Barabanki: मुफ्त राशन पर तलवार! 30 जून तक नहीं कराया ये काम तो राशन कार्ड से कट जाएगा नाम, लाखों परिवारों पर मंडराया संकट

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
182