बाराबंकी, यूपी।
थाना टिकैतनगर क्षेत्र के जमीना गाँव में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मेंथा ऑयल पेराई के दौरान एक मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नाराज बेटे ने अपने ही पिता पर खौलता पानी डाल दिया और फिर बाल्टी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
रविवार को यह घटना उस वक्त हुई जब राहुल साहू अपने पिता रामनाथ साहू के साथ खेत में मेंथा पिराई का काम कर रहा था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ, और गुस्से में आकर बेटे राहुल ने पास रखी बाल्टी में भरा खौलता पानी पिता रामनाथ पर उड़ेल दिया। इतना ही नहीं, उसने इसके बाद बाल्टी से ही पिता के सिर पर वार कर दिया।
रामनाथ साहू की चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत बीच-बचाव कर घायल रामनाथ को सीएचसी टिकैतनगर पहुंचाया, जहाँ उन्हें भर्ती किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, रामनाथ जलने और सिर में गंभीर चोट के चलते उनका इलाज जारी है।
फिलहाल, पीड़ित पिता की ओर से पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: दबंगों ने गर्भवती महिला समेत परिवार को बुरी तरह पीटा, युवती के कपड़े फाड़ने का आरोप, एसपी से न्याय की गुहार

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
531