बाराबंकी, यूपी।
रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और अपराधों पर नियंत्रण अब बाराबंकी जीआरपी की पहली प्राथमिकता होगी। हाल ही में बाराबंकी रेलवे पुलिस थाने का कार्यभार संभालने वाले जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुशवाह ने यह स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर लगाम कसना और रेलवे परिसर में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना है। इंस्पेक्टर कुशवाह ने यह भी बताया कि स्टेशन पर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी।
नशा तस्करों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान
जीआरपी इंस्पेक्टर कुशवाह ने विशेष रूप से महिला यात्रियों की सुरक्षा, बच्चों की तस्करी, जेबकतरी और नशीले पदार्थों की तस्करी पर अपनी कड़ी नजर रखने की बात कही। उन्होंने घोषणा की कि इन अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इसके तहत, जेबकतरी, महिलाओं से छेड़छाड़ और नशा तस्करी जैसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई होगी, साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की गहन निगरानी भी की जाएगी।
इंस्पेक्टर कुशवाह ने अपनी कार्यशैली के बारे में बताते हुए कहा कि स्टाफ के साथ बेहतर समन्वय, जनता से सीधा संवाद और रेलवे प्रशासन व आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अतिरिक्त, लंबित विवेचनाओं और पुराने मुकदमों का त्वरित निस्तारण भी उनके मुख्य लक्ष्यों में से एक है। उन्होंने टीमवर्क, पारदर्शिता और त्वरित न्याय को अपनी कार्यशैली का मूल मंत्र बताया।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से फैल रही भ्रामक या अपुष्ट सूचनाओं पर ध्यान न दें। इंस्पेक्टर विनोद कुशवाह ने आम जनता से यह भी आग्रह किया कि यदि उन्हें स्टेशन या ट्रेन में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो वे तुरंत जीआरपी को सूचित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी समस्या या संदेह की स्थिति में सीधे जीआरपी से संपर्क करें, पुलिस हर संभव मदद के लिए तत्पर है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी ने हाथों-हाथ कराया समस्या का समाधान; 15 मिनट में बनवाकर फरियादी के हाथ पर रख दिया राशन कार्ड

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
233