अमृतसर, पंजाब।
भारतीय सेना में तैनात रहते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने वाले एक कॉन्स्टेबल को उसके साथी सहित अमृतसर देहात पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए सेना के कॉन्स्टेबल की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है, जो साल 2016 से सेना में तैनात है। उसके साथ साहिल मसीह नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला है कि गुरप्रीत सिंह गोपी साल 2016 से सेना में भर्ती होने के बाद से ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आ गया था। वह आईएसआई एजेंट राणा जावेद के साथ अक्सर मोबाइल पर बातें करता था और उसी के इशारे पर भारतीय सैन्य छावनियों, सैन्य स्थलों और सेना की गतिविधियों (मूवमेंट) से जुड़ी खुफिया जानकारियां राणा को भेज रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बताया कि आरोपित के मोबाइल से कई वीडियो और फोटो डिलीट किए हुए पाए गए हैं, जो उसकी गतिविधियों के और सबूत हो सकते हैं। पुलिस फिलहाल दोनों आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि शाम तक दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और इस जासूसी नेटवर्क की पूरी तरह से जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: दबंगों ने गर्भवती महिला समेत परिवार को बुरी तरह पीटा, युवती के कपड़े फाड़ने का आरोप, एसपी से न्याय की गुहार
यह भी पढ़ें : Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी ने हाथों-हाथ कराया समस्या का समाधान; 15 मिनट में बनवाकर फरियादी के हाथ पर रख दिया राशन कार्ड

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
427