Lucknow: UP पुलिस की बढ़ेगी ताकत, 60 हज़ार से ज़्यादा सिपाही बनेंगे AI-साइबर एक्सपर्ट, ऑनलाइन धोखाधड़ी और डिजिटल अपराधों पर लगेगा प्रभावी नियंत्रण

 


लखनऊ, यूपी।
उत्तर प्रदेश पुलिस बल को जल्द ही एक बड़ा बूस्ट मिलने वाला है। प्रदेश में हाल ही में भर्ती हुए 60,244 नवनियुक्त सिपाहियों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है, जिसके बाद हर पुलिस थाने में लगभग 25 अतिरिक्त सिपाही तैनात किए जाएंगे। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने दी है, जिन्होंने अधिकारियों को नए सिपाहियों के प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि इन नए सिपाहियों को आधुनिक पुलिसिंग की चुनौतियों से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान, उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और साइबर क्राइम कंट्रोल जैसी आधुनिक तकनीकों में निपुण बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य उभरते अपराधों के स्वरूप, विशेषकर ऑनलाइन धोखाधड़ी और डिजिटल अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।
इन सिपाहियों के प्रशिक्षण और तैनाती से प्रदेश में पुलिस बल की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी। हर थाने में अतिरिक्त जवानों की उपलब्धता से पुलिस की प्रतिक्रिया गति बढ़ेगी और जनता के साथ सीधा संपर्क बेहतर हो सकेगा। यह कदम उत्तर प्रदेश पुलिस को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : UP News: “चढ़ा दो इन पर बुलडोजर” महोबा में SDM की गुंडई; महिलाओं को धमकाने और युवक से मारपीट का वीडियो वायरल…VIDEO 
यह भी पढ़ें : Barabanki: जांच करने गए कृषि सहायक विकास अधिकारी को भ्रष्टाचारी प्रधान के पति व पुत्रों ने पीटा, फर्जी ‘हरिजन एक्ट’ का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी, मचा हड़कंप 
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!