Barabanki: हाइवे किनारे सजी दुकानें दे रहीं हादसों को दावत, NHAI और प्रशासन की अनदेखी जारी

 


बाराबंकी, यूपी।
जिले में नेशनल हाइवे के किनारे अनाधिकृत रूप से सजी दुकानें लगातार हादसों को न्योता दे रही हैं। इन दुकानों पर खरीदारी के लिए रुकने वाले लोग अपने वाहनों को बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़ा कर देते हैं, जिससे हाइवे पर अतिक्रमण हो जाता है। यह स्थिति पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार वाहनों के लिए बड़ा खतरा बन जाती है, और सड़क पर खड़े वाहनों व उनके चालकों के लिए भी जोखिम पैदा करती है। जरा सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सफेदाबाद से रामसनेहीघाट तक, हाइवे के किनारे फल, हेलमेट, फास्टटैग और खिलौनों की कई दुकानें खुलेआम देखी जा सकती हैं। ये दुकानें सीधे तौर पर रोड सेफ्टी के लिए खतरा हैं, लेकिन इन्हें हटाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
NHAI और प्रशासन की ‘फुटबॉल’ नीति बन रही समस्या
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इस संबंध में हाइवे प्रशासन से शिकायत की जाती है, तो वे इसे स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन अक्सर हाइवे के मामलों को एनएचएआई (NHAI) या हाइवे अथॉरिटी का बताकर कार्रवाई से बचता है। इस ‘फुटबॉल’ नीति के चक्कर में जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है और अवैध अतिक्रमण बदस्तूर जारी है।
सामने आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि हाइवे पर सफेद पट्टी के बाईं ओर ही पार्किंग की अनुमति होती है, लेकिन इसके बावजूद एक कार चालक हाइवे की मुख्य लेन में गलत तरीके से अपनी कार खड़ी किए हुए है, जबकि कार में उसका परिवार बैठा है। यह तस्वीर स्थिति की गंभीरता और सुरक्षा के प्रति बरती जा रही लापरवाही को बयां करती है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: DM शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर नदियों के ‘कायाकल्प’ की कवायद तेज़, SDM-BDO ने किया कल्याणी नदी का स्थलीय निरीक्षण

यह भी पढ़ें : UP News: “इतनी गोली मारेंगे कि कोई पहचानेगा नहीं” देवरिया से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी को मिली ‘जान से मारने’ की धमकी, ऑडियो वायरल; पुलिस जांच में जुटी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!