बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी में बेशकीमती सरकारी पेड़ों की चोरी और उन्हें आरा मशीन पर छिपाने का मामला सामने आया है। वन विभाग का दावा है कि उन्होंने ठेकेदारों से 3 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है, लेकिन जिस आरा मशीन से चोरी की लकड़ी बरामद हुई, उस पर कोई ठोस कार्रवाई न होने से वन विभाग की कार्यशैली सवालों के कटघरे में आ गई है।
जानकारी के अनुसार, थाना मसौली और रामनगर वन रेंज अंतर्गत सुरवारी ड्रेन (नहामऊ) के किनारे लगे 4 अर्जुन पेड़, 2 शीशम और 5 नीम के पेड़ों को रातों-रात चोरी से काट लिया गया। सबूत मिटाने के लिए ठूंठों को भी जला दिया गया था। इस अवैध कार्य में चेतराम पुत्र रामप्रसाद निवासी नहामऊ (रामनगर), ठेकेदार रोहित सिंह पुत्र तेज बहादुर निवासी मसूदमऊ (थाना मसौली) और मसौली स्थित एक आरा मशीन संचालक की मिलीभगत बताई जा रही है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया गया।
रेंजर अल्पना पांडे ने बताया कि वन प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन के निर्देश पर दोनों अभियुक्तों (चेतराम और रोहित सिंह) को विभाग की अभिरक्षा में रेंज कार्यालय में रखा गया और उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 22/2025-26 भी दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ वन अपराध में शामिल पिछले वर्षों का रिकॉर्ड निकालकर उन्हें वन माफिया में नामित करने की कार्रवाई की जा रही है।
आरा मशीन पर ‘मेहरबानी’, सपा विधायक के रिश्तेदार की होने की चर्चा
मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि मसौली स्थित जिस आरा मशीन पर चोरी किए गए 11 सरकारी पेड़ों की लकड़ी विभागीय टीम ने बरामद की थी, वह आज भी रोज की तरह संचालित हो रही है। आरा मशीन के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होने से पूरे प्रकरण को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर रेंजर अल्पना पांडे ने बताया कि आरा मशीन पर भी जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, कितना जुर्माना लगाया गया है, बार-बार पूछने पर भी वो इसके बारे में क्लियर नहीं बता सकी। सूत्रों के अनुसार, यह आरा मशीन सपा के एक विधायक के रिश्तेदार की बताई जाती है, जिसके कारण विभाग मामले में सख्त कार्रवाई से बचता नजर आ रहा है। यह स्थिति वन विभाग की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्न खड़े कर रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी ने हाथों-हाथ कराया समस्या का समाधान; 15 मिनट में बनवाकर फरियादी के हाथ पर रख दिया राशन कार्ड

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
4,410