Barabanki : लेखपाल की ‘रिश्वतखोरी’ में फंसा इंसाफ! अवैध कब्जा हटाने की नोटिस का भी लगाया ‘दाम’, SDM के निर्देश भी ‘बेअसर’…पढ़ें सिटीजन जर्नलिस्ट मो0 शादाब की खास रिपोर्ट

 


बाराबंकी, यूपी।
तहसील नवाबगंज के ग्राम इब्राहिमपुर कला परगना देवा निवासी सिटीजन जर्नलिस्ट मोहम्मद शादाब ने राजस्व विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शादाब का कहना है कि उनके पिता की कृषि भूमि पर सहखातेदारों ने जबरन कब्जा कर लिया है और लेखपाल रिश्वत न मिलने के कारण अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी नहीं कर रहे हैं, जिससे मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है।
मोहम्मद शादाब ने बताया कि उनके पिता अब्दुल बशीर उर्फ मो. मुशीर पुत्र मो. नसीम उर्फ नसीर के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या-606 (रकबा 0.302 हे.) और गाटा संख्या-607 (रकबा 0.013080 हे.) पर उनके सहखातेदार जबरदस्ती जोत-बो रहे हैं। जब वे अपने हिस्से की भूमि की मांग करते हैं, तो विपक्षी यह कहकर इनकार कर देते हैं कि “तुम्हारी जमीन यहाँ नहीं, पीछे है।” जबकि, उक्त गाटे की जमीन मुख्य सड़क से सटी हुई है, और विपक्षी स्वयं रोड पर कब्जा किए हुए हैं। प्रार्थी को वे ऐसी जगह बताते हैं जहाँ न तो रास्ता है और न ही उनका क्षेत्रफल बनता है, क्योंकि वहाँ पहले से ही मकान निर्मित हैं।

एसडीएम से शिकायत, फिर भी रिश्वत की मांग
मोहम्मद शादाब ने बताया कि इस मामले को लेकर उनके पिता ने 22 जुलाई 2024 को सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी नवाबगंज को शिकायत पत्र दिया था। इस पर एसडीएम ने लेखपाल और कानूनगो को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। हल्का लेखपाल ने जांच के बाद विपक्षियों को जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस भी तैयार की थी।

लेकिन, शादाब का आरोप है कि लेखपाल इस काम के लिए मोटी रिश्वत की मांग कर रहे थे। जब उनके द्वारा रिश्वत की रकम देने से इनकार किया गया, तो लेखपाल ने विपक्षियों को नोटिस ही जारी नहीं की। इसी वजह से यह पूरा मामला अब तक ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है, और अवैध कब्जा जारी है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि इस खबर के प्रसारण के बाद जिम्मेदार अधिकारी पीड़ित अब्दुल बशीर को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाकर सालों से लंबित उनकी समस्या का समाधान कराएंगे या इंसाफ पाने के लिए उन्हें और लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी? क्या प्रशासन इस मामले का संज्ञान लेकर रिश्वतखोर लेखपाल पर कार्रवाई करेगा और अब्दुल बशीर को उनका हक दिलाएगा?
रिपोर्ट – सिटीजन जर्नलिस्ट मोहम्मद शादाब, मो0- 8115597593

यह भी पढ़ें : Barabanki: मुफ्त राशन पर तलवार! 30 जून तक नहीं कराया ये काम तो राशन कार्ड से कट जाएगा नाम, लाखों परिवारों पर मंडराया संकट

यह भी पढ़ें : Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी ने हाथों-हाथ कराया समस्या का समाधान; 15 मिनट में बनवाकर फरियादी के हाथ पर रख दिया राशन कार्ड

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!